Madhubani News : परामर्शदात्री समिति सदस्य ने स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग की
खुटौना व लौकहा का निरीक्षण करने आए मंडल रेल प्रबंधक ज्योति प्रकाश मिश्रा ने रेलवे स्टेशन, ट्रैक, अंडर पास, बिजली, पानी, टिकट घर तथा यात्रियों को बैठने की सुविधा समेत अन्य जगहों को बारीकी से देखा.
खुटौना. खुटौना व लौकहा का निरीक्षण करने आए मंडल रेल प्रबंधक ज्योति प्रकाश मिश्रा ने रेलवे स्टेशन, ट्रैक, अंडर पास, बिजली, पानी, टिकट घर तथा यात्रियों को बैठने की सुविधा समेत अन्य जगहों को बारीकी से देखा. प्रबंधक ने ज्यों ही स्पेशल सैलून से स्टेशन पर उतरे स्वागत करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य संजय कुमार सिंह ने गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया. उन्होंने प्रबंधक से अंडरपास में पानी भर जाने की समस्या का निदान तथा फुट ओवर ब्रिज की मांग रखी. जदयू के दिनेश कुमार भारती ने लौकहा से सुबह में खुलने वाली ट्रेन को सुबह सात बजे करने की मांग की. परामर्शदात्री समिति के सदस्य ने स्टेशन पर एक फुट ओवर ब्रिज बनाने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि खुटौना तथा लौकहा एक व्यापारिक हब रहने के कारण अधिक रेवेन्यू होने की वजह से लौकहा से दिल्ली तक रेल चलाने की मांग की. पूछने पर मंडल रेल प्रबंधक ज्योति प्रकाश मिश्रा ने कहा कि आपकी मांग जायज है. इसको पूरा करने की कोशिश करेंगे. निरीक्षण के दौरान पूर्व प्रमुख रामसेवक साह, डॉ पीतांबर साह, मिंटू शहजादा, धर्मेंद्र कारक, सोनू मांझी, हरिशंकर महतो, रामचंद्र कामत, सत्यनारायण सिंह, संजय यादव, उदय चौधरी, सुनील कुमार साह, सागर जी, अजय महतो तथा शंभु कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
