Madhubani News : कार्तिक पूर्णिमा मेला समिति के प्रतिनिधिमंडल ने पर्यटन मंत्री को सौंपा स्मार पत्र

प्रखंड क्षेत्र के पिपराघाट स्थित कमला बलान एवं सोनी नदी के त्रिवेणी संगम पर प्रत्येक वर्ष लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला समिति के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बिहार सरकार के पर्यटन, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री अरुण शंकर प्रसाद से मिल स्मार पत्र सौंपा.

By GAJENDRA KUMAR | December 9, 2025 10:15 PM

बाबूबरही. प्रखंड क्षेत्र के पिपराघाट स्थित कमला बलान एवं सोनी नदी के त्रिवेणी संगम पर प्रत्येक वर्ष लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला समिति के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बिहार सरकार के पर्यटन, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री अरुण शंकर प्रसाद से मिल स्मार पत्र सौंपा. स्मार पत्र में स्थल के इतिहास, सांस्कृतिक, सामाजिक, धार्मिक एवं पर्यटकीय महत्व की विस्तार से चर्चा की. स्थल को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की. साथ ही वर्ष 1952 से ही लगने वाली कार्तिक पूर्णिमा मेला को राजकीय मेला प्राधिकार में शामिल करने की मांग की. सदस्यों ने मंत्री को बताया कि इलाकाई लोगों की यह दशकों से मांग रही है. विभाग द्वारा मांगे गए रिपोर्ट के आलोक में स्थानीय प्रशासन द्वारा सकारात्मक प्रतिवेदन भी भेजा गया. समिति सदस्यों ने बताया कि उतर प्रदेश के प्रयागराज के त्रिवेणी संगम की महत्व सर्वविदित है. उसी तरह बिहार में तीन नदियों का संगम पिपराघाट में भी है. सदस्यों ने बताया कि कार्तिक मास के अतिरिक्त सालों भर विभिन्न आध्यात्मिक व मांगलिक कार्यों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ त्रिवेणी तट पर लगती है. एक महीने के कार्तिक कल्पवास को लेकर देश के विभिन्न कोने तथा नेपाल के साधु संतों का जमावड़ा लगता है. प्रतिनिधि मंडल में पम्मू यादव, रंधीर खन्ना, सुनील मंडल, मदन कर्ण आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है