Madhubani : ठंड बढ़ने से बिजली की खपत में आयी कमी

ठंड बढ़ने के साथ ही बिजली की खपत में कमी आयी है.

By DIGVIJAY SINGH | December 15, 2025 10:37 PM

मधुबनी . ठंड बढ़ने के साथ ही बिजली की खपत में कमी आयी है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नवंबर महीने तक मधुबनी डिविजन में 130 मेगावाट बिजली की खपत हो रही थी. लेकिन ठंड बढ़ने के कारण दस मेगावाट बिजली की खपत में कमी आयी है. विभाग के सहायक अभियंता सुधांशु कुमार ने कहा कि ठंड बढ़ने के कारण शहर में जहां 3 से 4 मेगावाट बिजली खपत कम हुई है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी 6 मेगावाट बिजली खपत में कमी आयी है. सहायक अभियंता ने कहा कि खपत में कमी आने के बाद भी राजस्व संग्रह में कोई कटौती नहीं की गयी है. सरकार ने बिजली बिल माफी के बाद भी पहले से तीस हजार से अधिक उपभोक्ताओं पर करोड़ों रुपए पूर्व का बकाया होने के कारण राजस्व लक्ष्य में कमी नहीं की गयी है. मार्च महीने तक सभी पूर्व के बकाया वसूल करने के लिए विभाग ने टीम का गठन कर प्रत्येक उपभोक्ताओं से राशि वसूल किया जा रहा है. जो उपभोक्ता पूर्व का बकाया जमा नहीं कर रहे हैं उनकी लाइन काटकर आरसीडीसी की श्रेणी में रख देने का निर्देश दिया गया है. श्री कुमार ने कहा कि सभी बकायेदार की सूची बना ली गयी है. उन्होंने सभी बकायेदारों को राशि जमा करने का अनुरोध किया है. ताकि बिजली की आपूर्ति की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है