Madhubani News : फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, जांच में जुटी पुलिस

स्थानीय थाना क्षेत्र के महासिंह हसोली गांव में गुरुवार की देर शाम फंदे से लटका 23 वर्षीय विवाहिता का शव पुलिस ने बरामद किया.

By GAJENDRA KUMAR | December 18, 2025 9:40 PM

मधेपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के महासिंह हसोली गांव में गुरुवार की देर शाम फंदे से लटका 23 वर्षीय विवाहिता का शव पुलिस ने बरामद किया. मृतका की पहचान रितु देवी के रूप में हुई.

महासिंह हसोली निवासी श्री कांत सदाय के 23 वर्षीय पुत्री की शादी दो वर्ष पूर्व मधेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाथ गांव में हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही एसआइ कंचन सिंह, राखी कुमारी घटनास्थल पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतर कागजी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मधुबनी भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है