Madhubani News : कोसी पश्चिमी तटबंध पर बांध को कराया गया अतिक्रमणमुक्त

प्रखंड क्षेत्र में भी अतिक्रमण खाली कराया जाने लगा है.

By GAJENDRA KUMAR | December 13, 2025 10:17 PM

मधेपुर. प्रखंड क्षेत्र में भी अतिक्रमण खाली कराया जाने लगा है. शनिवार को करहारा पंचायत के चुन्नी रुपौली टेंगरी गांव के समीप कोसी पश्चिमी तटबंध पर सड़क किनारे अतिक्रमित जमीन पर बनाए गए घरों को प्रशासन ने पुलिस बल के साथ जेसीबी से अतिक्रमणमुक्त कराया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों ने लगभग 56 घरों को ध्वस्त कर अतिक्रमण मुक्त करवाया. अतिक्रमणमुक्त कार्य का नेतृत्व कर रहे मधेपुर के राजस्व अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि किसी बांध के अतिक्रमणमुक्त कराने की शिकायत पर अंचल प्रशासन द्वारा अभिलेख खोलकर यह कार्रवाई की गई. प्रशाशन ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजकर तथा मैकिंग के जरिए भी अतिक्रमित जमीन को खाली करने का निर्देश दिया था. बावजूद लोगों ने खाली नहीं किया. इस ठंड में कई परिवारों का घर टूटने से लोगों में काफी आक्रोश देखा गया. मौके पर मधेपुर थाना के एस आई अमित कुमार चौरसिया, एस आई कंचन सिंह, टीपी सिंह, भेजा थाना के एसआइ राज कुमार सिंह, एसआई प्रहलाद पांडे सहित दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद थे. प्रखंड क्षेत्र में भी अतिक्रमण खाली कराया जाने लगा है. शनिवार को करहारा पंचायत के चुन्नी रुपौली टेंगरी गांव के समीप कोसी पश्चिमी तटबंध पर सड़क किनारे अतिक्रमित जमीन पर बनाए गए घरों को प्रशासन ने पुलिस बल के साथ जेसीबी से अतिक्रमणमुक्त कराया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों ने लगभग 56 घरों को ध्वस्त कर अतिक्रमण मुक्त करवाया. अतिक्रमणमुक्त कार्य का नेतृत्व कर रहे मधेपुर के राजस्व अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि किसी बांध के अतिक्रमणमुक्त कराने की शिकायत पर अंचल प्रशासन द्वारा अभिलेख खोलकर यह कार्रवाई की गई. प्रशाशन ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजकर तथा मैकिंग के जरिए भी अतिक्रमित जमीन को खाली करने का निर्देश दिया था. बावजूद लोगों ने खाली नहीं किया. इस ठंड में कई परिवारों का घर टूटने से लोगों में काफी आक्रोश देखा गया. मौके पर मधेपुर थाना के एस आई अमित कुमार चौरसिया, एस आई कंचन सिंह, टीपी सिंह, भेजा थाना के एसआइ राज कुमार सिंह, एसआई प्रहलाद पांडे सहित दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है