Madhubani : लौकहा में नो मेंस लैंड पर आंदोलनकारियों ने भंसार कार्यालय का वाहन फूंका
पड़ोसी देश नेपाल में हो रहे हिंसक आंदोलन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है.
मधुबनी . पड़ोसी देश नेपाल में हो रहे हिंसक आंदोलन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. सीमा पर एसएसबी और पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गयी है. मंगलवार को रात भर विभिन्न जगहों पर एसएसबी और पुलिस के जवानों ने रात भर सघन चौकसी की है. हर आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही है. सीमा पर पूरी तरह सतर्कता बरती जा रही है. इधर, नेपाल में हो रहे आंदोलन का असर भारतीय बाजारों पर भी पड़ा है. सीमा से सटे बाजार में सन्नाटा पसरा है. नेपाल क्षेत्र के अधिकांश सरकारी कार्यालयों में सन्नाटा पसरा है. रेलवे स्टेशन, भंसार कार्यालय पर न तो कर्मचारी हैं और न ही जवान ही नजर आ रहे. इनर्वा रेलवे स्टेशन के कमरों में ताला लगा है, पर एक भी कर्मचारी नजर रही आ रहे. वहीं लौकहा बॉर्डर के समीप मंगलवार देर शाम को प्रदर्शनकारियों ने बवाल कर उग्र प्रदर्शन किया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर उग्र प्रदर्शन करने लगे. सीमा पार की हलचल को देखते हुए भारत – नेपाल सीमा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक कड़ी कर दी गई है. खुटौना प्रखंड जुड़े ललमनियां, घोरमोहना, तोरियाही, डूबोरबोना, लौकहा, लक्ष्मीपुर, अंधारबन तथा बलुआ बार्डर पर एस एस बी के जवान हाई अलर्ट मोड में है. जहां नेपाल से भारत आने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है तो वहीं भारत से नेपाल जाने वालों की सघन जांच और पूछताछ के बाद ही नेपाल में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है. मंगलवार की देर शाम लौकहा बार्डर के पास नेपाली प्रदर्शनकारियों ने नेपाल ठाढी स्थित भंसार कार्यालय के पास रखे वाहन को खिंचकर नो मेन्स लैंड के समीप लाकर उसमें आग लगा दी. उस समय नेपाली एपीएफ के जवान अपने पोस्ट को छोड़कर भाग गए. हालांकि बुधवार की सुबह नेपाली जवान अपने पोस्ट में तैनात देखा गया. लौकहा एस एस बी चेक पोस्ट पर मौजूद राजनगर एस एस बी कैंप के द्वितीय कमांडेन्ट ओकेन्द्र सिंह ने कहा कि फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए स्थानीय पुलिस तथा एस एस बी के जवान लगातार दिन रात गश्त लगा रही है तथा सीमावर्ती क्षेत्र में प्रत्येक आने जाने वाले व्यक्तियों पर नजर रख रही है. वहीं जयनगर से सटे सिरहा जिला के मारर स्थित भंसार कार्यालय आंदोलन के दिन से ही बंद कर दिया गया है. इस रास्ते वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद है. भंसार कार्यालय मे ताला लटका है. बैरियर गिरा कर छोड़ दिया गया है. भंसार कार्यालय पर पूरी तरह सन्नाथ पसरा है. भारत से सटे नेपाल के धनुषा जिला के इनरवा गांव में पूरी तरह सन्नाटा पसरा है. जहां अन्य दिनों दोनों देशों के नागरिकों का दिन भर आना जाना लगा रहता था. वहीं यहां पर इन दिनों वीरानी छायी है. सीमा से सटे लोगों में दहशत है. हरलाखी के पिपरौन, जटही बॉर्डर पर भी पूरी तरह से सन्नाटा है. एसएसबी जवानो ने चौकसी बढ़ा दी है. इक्का दुक्का लोग ही पैदल आ जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
