Madhubani : भद्रकाली मंदिर से सोना का मुकुट और चांदी की छतरी की चोरी
थाना क्षेत्र के कोईलख स्थित भद्र काली मंदिर से बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.
राजनगर . थाना क्षेत्र के कोईलख स्थित भद्र काली मंदिर से बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना के संबंध में बताया गया कि चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर माता भद्रकाली का 200 ग्राम का सोना का मुकुट, लगभग 500 ग्राम चांदी की झांप (छतरी), लगभग 20 हजार रुपये नकद, चार खडड (पघरिया) एवं एक मोबाइल फोन चोरी कर ली. लगभग 20 लाख रुपये मूल्य के सामानों की चोरी बताया गया है. मंदिर के पुजारी आशुतोष ठाकुर उर्फ झरीलाल जब सुबह सोकर उठे तो देखा कि मंदिर का दरबाजा टूटा हुआ है. अंदर का सारा सामान बिखरा पाया. उन्होंने इसकी सूचना मंदिर कमिटी को दी. मंदिर समिति के सचिव अमित झा ने इसकी सूचना राजनगर थाना को दिया. सूचना पर थानाध्यक्ष चंद्र प्रकाश टुड्डू घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू किया. थानाध्यक्ष ने कहा कि एफएसएल और डीआईओ टीम द्वारा जांच की जा रही है. घटना से स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. लोगों ने जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
