Madhubani News : महादेवा गांव में डब्ल्यूपीयू निर्माण कार्य शुरू

महादेवा गांव में शुक्रवार को बीडीओ धीरेंद्र कुमार धीरज की उपस्थिति में डब्लुपीयू भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 10:14 PM

घोघरडीहा. प्रखंड की इनरवा पंचायत अंतर्गत महादेवा गांव में शुक्रवार को बीडीओ धीरेंद्र कुमार धीरज की उपस्थिति में डब्लुपीयू भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ. 15वीं वित्त योजना की राशि से लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज टू के अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन इकाई भवन का निर्माण होना है. भवन निर्माण पर सात लाख पचास हजार रुपए खर्च होंगे. डब्ल्यूपीयू भवन बन जाने से पंचायत के सभी वार्डों में डोर टू डोर कचरा संग्रह का कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा. मौके पर बीडीओ धीरेंद्र कुमार धीरज, एलएसबीए के प्रखंड समन्वयक राजीव रंजन, कनीय अभियंता राहुल राज, घुरन महतो, पंचायत सचिव प्रीतम कुमार, घोघरडीहा थाना के पुलिस पदाधिकारी दिवाकर कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है