Madhubani News : विद्यार्थियों ने चुनौती व विकास में आने वाले रुकावटों पर रखा विचार
इंडियन पब्लिक स्कूल में मॉक जी 20 सम्मेलन का आयोजन किया गया.
मधुबनी. इंडियन पब्लिक स्कूल में मॉक जी 20 सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को वैश्विक राजनीति, अंतरराष्ट्रीय सहयोग और विभिन्न देशों की सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियों से परिचय कराना था. मॉक जी 20 सम्मेलन में विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों की भूमिका निभायी. प्रत्येक छात्रों ने अपने-अपने देश की पहचान, उसकी वर्तमान प्रगति, आर्थिक विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, तकनीकी उन्नति के साथ उस देश के सामने मौजूद चुनौती व विकास में आने वाले रुकावटों पर विचार प्रस्तुत किया. सम्मेलन के दौरान प्रतिनिधियों ने गरीबी, बेरोजगारी, जलवायु परिवर्तन, शिक्षा की कमी, स्वास्थ्य सेवाओं की चुनौतियां, तकनीकी असमानता, वैश्विक आर्थिक अस्थिरता जैसे गंभीर मुद्दों पर अपने विचार रखे. साथ ही, इन समस्याओं से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग, आपसी संवाद और साझा प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया गया. छात्रों ने अपने प्रस्तुति से से यह दर्शाया कि किस तरह विभिन्न देश अपनी-अपनी परिस्थितियों के अनुसार विकास की राह पर आगे बढ़ रहे हैं और किन-किन बाधाओं का सामना कर रहे हैं. विद्यार्थियों की तैयारी, आत्मविश्वास और विषय की गहरी समझ ने सभी उपस्थित लोगों को प्रभावित किया. विद्यालय के डायरेक्टर डॉ. नीकहत रेयाजी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में नेतृत्व क्षमता, वैश्विक सोच, संवाद कौशल और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को समझने की क्षमता का विकास होता है. वहीं विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मॉक जी 20 जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को भविष्य का जिम्मेदार नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी छात्रों को प्राचार्य ठाकुर नरेंद्र प्रताप सिंह ने प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
