Madhubani News : दस जनवरी तक हर हाल में पूरा करें शुद्धिकरण प्रविष्टि

झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के शुद्धिकरण कार्य के लिए मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में बैठक हुई.

By GAJENDRA KUMAR | December 30, 2025 9:56 PM

लखनौर /झंझारपुर. झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के शुद्धिकरण कार्य के लिए मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में बैठक हुई. अध्यक्षता निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कुमार गौरव ने की. इसमें विधानसभा क्षेत्र के सभी एईआरओ तथा 41 बीएलओ सुपरवाइजर शामिल हुए. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कुमार गौरव ने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण कार्य हर हाल में 10 जनवरी तक पूर्ण कर बीएलओ एप पर अपलोड कर लें. उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा अंतिम तिथि 13 जनवरी निर्धारित है, लेकिन विधानसभा स्तर पर सभी बीएलओ को 10 जनवरी तक सूची में पाई गई अशुद्धियों का वर्गीकरण अनिवार्य रूप से कर लेना होगा. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में कुल नौ प्रकार की अशुद्धियों के आधार पर शुद्धिकरण किया जाना है. इसमें विशेष रूप से गलत अथवा अस्पष्ट फोटो को हटाकर मानक के अनुरूप नया फोटो अपलोड करना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही लॉजिकल एरर जैसे गृह संख्या का अभाव, लिंग संबंधी त्रुटि, नाम में गलती अथवा नाम परिवर्तन जैसी गलतियों को भी दुरुस्त किया जाएगा. मतदाता सूची में 120 वर्ष से अधिक आयु दर्शाए गए मतदाताओं का भौतिक सत्यापन बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर किया जाएगा. यह कार्य बूथवार किया जाएगा. जिसकी सतत निगरानी संबंधित एईआरओ करेंगे. वर्गीकरण के बाद बीएलओ द्वारा फॉर्म-8 भरकर आवश्यक सुधार किया जाएगा. फॉर्म-6 एवं फॉर्म-7 के तहत सतत प्रविष्टि और फील्ड वेरिफिकेशन का कार्य जारी रखें. ताकि किसी भी प्रकार की नई त्रुटि न रह जाए. बैठक में मतदान कार्य से जुड़े सभी बीएलओ सुपरवाइजर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है