Madhubani News : 31 दिसंबर तक हर हाल में राशन कार्डधारकों का इ – केवाइसी पूरा करें : एसडीएम

अनुमंडल के सभी जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के विक्रेताओं को 31 दिसंबर तक शत-प्रतिशत राशन कार्डधारकों का इ - केवाइसी कार्य हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया है.

By GAJENDRA KUMAR | December 25, 2025 10:15 PM

लखनौर/झंझारपुर. अनुमंडल के सभी जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के विक्रेताओं को 31 दिसंबर तक शत-प्रतिशत राशन कार्डधारकों का इ – केवाइसी कार्य हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया है. तय समय सीमा तक जिनका इ – केवाइसी नहीं होगा. उनका नाम स्वतः राशन कार्ड सूची से हटा दिया जाएगा. उन्हें सरकारी अनाज का लाभ मिलना बंद हो जाएगा. यह निर्देश बुधवार को एसडीएम कुमार गौरव ने अनुमंडल कार्यालय स्थित एसडीए कक्ष में आयोजित बैठक में दी. बैठक में झंझारपुर, अंधराठाढ़ी, लखनौर और मधेपुर प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं कार्यपालक सहायक उपस्थित थे. कहा कि सभी पीडीएस विक्रेता अपने-अपने क्षेत्र के बचे हुए राशन कार्डधारकों का शत-प्रतिशत ई-केवाईसी सुनिश्चित करें. बैठक में बताया गया कि अब तक झंझारपुर प्रखंड में 78.65 प्रतिशत, अंधराठाढ़ी में 76.99 प्रतिशत, लखनौर में 78.37 प्रतिशत और मधेपुर में 76.84 प्रतिशत ई-केवाईसी पूर्ण हुआ है. इस प्रकार अनुमंडल स्तर पर कुल 77.64 प्रतिशत ई-केवाईसी ही हो सका है. जिसे निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है