Madhubani News : लड़की गायब होने के मामले में दोनों पक्षों ने पुलिस से की शिकायत

थाना क्षेत्र के एक गांव से गायब लड़की होने का मामला तुल पकड़ने लगा है.

By GAJENDRA KUMAR | December 2, 2025 10:32 PM

बाबूबरही. थाना क्षेत्र के एक गांव से गायब लड़की होने का मामला तुल पकड़ने लगा है. लड़की के बरामदगी के लिए मंगलवार को गांव से लोग बाबूबरही थाना पहुंचे. इस दौरान लोगों को पुलिस ने अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. गायब अविवाहित लड़की के पिता ने थाना में आवेदन दिया था. जिसमें कहा कि 22 वर्षीय पुत्री की शादी तय थी. पिछले 20 नवंबर की रात विवाह के लिए रखें जेवरात, नकद, कपड़ा आदि लेकर गायब हो गयी हैं. आरोप लगाया कि लड़की को बहला, फुसलाकर गांव के मो तबरेज अंसारी भगा ले गया. प्राथमिकी में कहा है कि इसकी शिकायत करने तबरेज के घर गए तो उसके पिता हसान अंसारी ने धमकाने दी. मामले में दोनों पक्षों के बीच गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस लड़की की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है