Madhubani News : उर्वरक निगरानी समिति के सदस्यों ने की बीज दुकानों की जांच
प्रखंड क्षेत्र में उर्वरक निगरानी समिति मंगलवार को तकरीबन एक दर्जन खाद बीज दुकानों की जांच की.
बेनीपट्टी. प्रखंड क्षेत्र में उर्वरक निगरानी समिति मंगलवार को तकरीबन एक दर्जन खाद बीज दुकानों की जांच की. समिति में शामिल बीडीओ महेश्वर पंडित, बीएओ नौशाद अहमद और सदस्य के रूप में पूर्व जिप सदस्य राजेश कुमार यादव शामिल थे. इन सभी सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से बेनीपट्टी मुख्यालय के अपना किसान ट्रेडर्स, न्यू शंकर खाद बीज भंडार, किसान खाद बीज भंडार, मेसर्स उन्नत खाद बीज, कन्हैया खाद बीज भंडार व बसैठ पेट्रोल पंप व चौक के समीप संचालित खाद दुकान तथा अग्रोपट्टी स्थित कुशवाहा खाद बीज भंडार सहित अन्य दुकानों पर पहुंच स्टॉक व वितरण पंजी, भंडारण, पॉश मशीन तथा मूल्य सहित विभिन्न बिंदुओं पर जांच की. जांच में शामिल सदस्यों ने सभी दुकानदारों से पंजी में अंकित किसानों के मोबाइल नंबर पर भी फोन कर जानकारी ली. जांच के दौरान पाया गया कि अपना किसान ट्रेडर्स द्वारा एक किसान, किसान खाद बीज भंडार द्वारा एक किसान तथा कुशवाहा खाद बीज भंडार द्वारा 6 किसानों से डीएपी खाद पर 1350 रुपये के बजाय 1800 रुपये ली गई है. जहां उर्वरक निगरानी समिति द्वारा सभी दुकानदारों को फटकार लगाते हुए किसानों को लिये गये अधिक राशि वापस कराई गई. साथ ही कतारबद्ध कराकर किसानों को खाद दिलवाने की व्यवस्था की गई. जांच में बसैठ के चौधरी ट्रेडर्स बिना किसी सूचना बंद पाया गया. जिससे स्पष्टीकरण पूछें जाने की बात पदाधिकारियों द्वारा कही गई. वहीं कुशवाहा खाद बीज भंडार की स्थिति काफी खराब देख उस दुकान पर कृषि समन्वयक के अलावे प्रखंड से एक और कर्मी की नियुक्ति की बात भी जांच अधिकारियों द्वारा बताई गई है. वहीं दूसरे तरफ कई किसानों ने बताया कि इन दूकानदारों द्वारा दो तरह का गेंहू का बीज दूकान में रखा गया है. अनुदानित दर पर मिलने वाले गेंहू बीज बेहद ही घटिया किस्म की है. जिसे बोने पर सही तरीके से ना तो पौधा उग सकेगा ना ही उसमें दाने ही निकल सकेंगे. जबकि प्राइवेट तौर जो बीज बेचे जा रहे हैं अनुदानित दर से काफी मंहगा है और किसानों की मजबूरी है कि अधिक कीमत पर अच्छे किस्म की बीज खरीदना पड़ रहा है. वहीं, विभिन्न दुकानों में छापेमारी के बार विक्रेताओं में हड़कंप सा मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
