Madhubani News : जिला प्रशासन उद्योगों के विकास के लिए प्रतिबद्ध : डीएम

औद्योगिक गतिविधियों को सशक्त व गतिशील बनाने की दिशा में जिलाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में औद्योगिक क्षेत्र पंडौल में जिले के औद्योगिक इकाइयों के उद्यमियों के साथ समीक्षा बैठक हुई.

By GAJENDRA KUMAR | December 24, 2025 10:32 PM

मधुबनी. औद्योगिक गतिविधियों को सशक्त व गतिशील बनाने की दिशा में जिलाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में औद्योगिक क्षेत्र पंडौल में जिले के औद्योगिक इकाइयों के उद्यमियों के साथ समीक्षा बैठक हुई. इसका मुख्य उद्देश्य वित्तीय वर्ष 2024-25 से संबंधित औद्योगिक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना व उद्योग संचालन के दौरान उद्यमियों को आ रही व्यावहारिक समस्याओं की जानकारी प्राप्त करना था. बैठक में उद्यमियों ने कच्चे माल, विद्युत, भूमि, बैंकिंग, अनुदान, लाइसेंस एवं अन्य प्रशासनिक प्रक्रियाओं से जुड़ी अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष विस्तार से रखी. जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने उद्यमियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित एवं व्यवहारिक समाधान सुनिश्चित करने का स्पष्ट निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन उद्योगों के विकास के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है. निवेश एवं रोजगार सृजन को बढ़ावा देना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है. उन्होंने उद्यमियों से अपनी-अपनी औद्योगिक ईकाइयों का विस्तार करने, नई तकनीक अपनाने एवं स्थानीय स्तर पर अधिक से अधिक रोजगार सृजित करने का आह्वान किया. बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला उद्योग संघ के पदाधिकारी, औद्योगिक इकाइयों के संचालक व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है