Madhubani News : जिलास्तरीय बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम कल

बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम 2025 के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम 8 दिसंबर को रीजनल सेकेंडरी स्कूल जीवछ चौक सप्ता में आयोजित होगा.

By GAJENDRA KUMAR | December 6, 2025 10:08 PM

मधुबनी. बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम 2025 के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम 8 दिसंबर को रीजनल सेकेंडरी स्कूल जीवछ चौक सप्ता में आयोजित होगा. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के निर्देशानुसार एवं साइंस फॉर सोसायटी पटना के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य विषय ‘’खाद्य सुरक्षा एवं पर्यावरणीय स्वास्थ्य के लिए प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन ‘’. पांच उप विषय खाद्य सामग्री का बेहतर उत्पादन, भंडारण एवं परिष्करण, जैव विविधता का संवर्धन एवं जैव संसाधनों का सतत उपयोग, खर पतवार का अध्ययन एवं उनका वैकल्पिक उपयोग, मिट्टी का संरक्षण एवं प्रबंधन तथा मौसम, जलवायु एवं कृषि है. डीपीओ माध्यमिक शिक्षा कुंदन कुमार ने जिले के सभी प्रधानाध्यापक, प्रभारी धानाध्यापक, मध्य विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, उच्च माध्यमिक एवं निजी विद्यालयों को निर्देश जारी किया है. डीपीओ ने कहा है कि सभी विद्यालय अपने एक विज्ञान शिक्षक के साथ दो छात्र व छात्रा को प्रोजेक्ट प्रदर्शन, व्याख्यान एवं लॉक बुक के साथ 08 दिसम्बर को कार्यक्रम स्थल के लिए विरमित करेंगे. कार्यक्रम में डीईओ अक्षय पाण्डेय, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा कुंदन कुमार, डीपीओ लेखा एवं योजना मणि भूषण कुमार, डीपीओ एसएसए शुभम कुशोधन सहित कई शिक्षा अधिकारियों के भाग लेने की संभावना है. बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम के संरक्षक मंडल सदस्य डॉ आर एस पांडेय और शैक्षणिक समन्वयक डॉ मनोज कुमार झा ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. निर्णायक मंडल द्वारा चयनित छात्र क्षेत्रीय कार्यक्रम में भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है