Madhubani News : आज मधुबनी पहुंचेंगे आठ जिले के बाल वैज्ञानिक

बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यक्रम 20 व 21 दिसंबर को रीजनल सेकेंडरी स्कूल जीबछ चौक, सप्ता मधुबनी में आयोजित होगा. इसमें मधुबनी, दरभंगा, सहरसा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा, किशनगंज सहित आठ जिले के जिला स्तर पर चयनित बाल वैज्ञानिक भाग लेंगे.

By GAJENDRA KUMAR | December 19, 2025 10:10 PM

मधुबनी. बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यक्रम 20 व 21 दिसंबर को रीजनल सेकेंडरी स्कूल जीबछ चौक, सप्ता मधुबनी में आयोजित होगा. इसमें मधुबनी, दरभंगा, सहरसा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा, किशनगंज सहित आठ जिले के जिला स्तर पर चयनित बाल वैज्ञानिक भाग लेंगे. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के निर्देशानुसार एवं साइंस फार सोसायटी पटना के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य विषय खाद्य सुरक्षा एवं पर्यावरणीय स्वास्थ्य के लिए प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन एवं पांच उप विषय खाद्य सामग्री का बेहतर उत्पादन, भंडारण एवं परिष्करण, जैव विविधता का संवर्धन एवं जैव संसाधनों का सतत उपयोग, खर पतवार का अध्ययन एवं उनका वैकल्पिक उपयोग, मिट्टी का संरक्षण एवं प्रबंधन तथा मौसम, जलवायु एवं कृषि है. कार्यक्रम के लिए डीपीओ माध्यमिक शिक्षा कुंदन कुमार ने जिले के चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, उच्च माध्यमिक एवं निजी विद्यालयों को निर्देश जारी किया है. डीपीओ ने सभी विद्यालय अपने एक शिक्षक के साथ जिलास्तर पर चयनित छात्र व छात्रा को 20 एवं 21 दिसंबर को कार्यक्रम में भाग लेने का निर्देश दिया है. बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम के संरक्षक मंडल सदस्य डॉ. आरएस पांडेय और शैक्षणिक समन्वयक डॉ. मनोज कुमार झा ने कहा कि कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है