Madhubani : कैंडल मार्च निकाल मतदान को किया जागरुक

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप कोषांग की ओर से राजनगर प्रखंड मुख्यालय से कैंडल मार्च निकाला गया.

By DIGVIJAY SINGH | November 10, 2025 9:25 PM

राजनगर . मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप कोषांग की ओर से राजनगर प्रखंड मुख्यालय से कैंडल मार्च निकाला गया. पहले मतदान फिर जलपान और उमंग के साथ करें मतदान जागरूक मतदाता बढ़ाएं देश की शान सहित कई और नारा लगाते हुए कैंडल मार्च प्रखंड मुख्यालय से निकल कर मछहट्टा चौक, स्टेशन रोड, भट्ठी चौक सहित अन्य मार्गो से होते हुए फिर लौटकर मार्च मच्छहट्टा चौक पर समाप्त हुआ. मार्च में जीविका समूह की महिला, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, शिक्षक, शिक्षा सेवक व आम नागरिक भी इस अभियान में शामिल थे. कैंडल मार्च में सहायक नोडल अधिकारी स्वीप कोषांग सुजीत कुमार ठाकुर, अशोक कुमार, गुलाम रसुल, प्रमोद राय, एलएस पूनम कुमारी सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है