Madhubani News : आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष कैंप 31 दिसंबर तक
सभी पंचायतो, स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष कैंप की शुरुआत की गयी है.
बिस्फी. सभी पंचायतो, स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष कैंप की शुरुआत की गयी है. यह शिविर 31 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे. बीपीआरओ शेखर कुमार ने बताया कि शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लगाए जाएंगे. मौके पर आरोग्य मित्र के अलावा स्वास्थ्य कर्मी उपलब्ध रहेंगे. इसमें 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग राशन कार्ड में सदस्यों वाले परिवार अंत्योदय राशन कार्ड धारक व श्रमिक कार्ड धारक, लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे. इसे सफल बनाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं के साथ कई कर्मियों को लगाए गए हैं. आशा कर्ताओं ने पहले ही सर्वे के दौरान लाभार्थियों के मोबाइल नंबर लिए थे. फोन से उन्हें केंद्र पर बुलाया जा रहा है. जिनका फोन नंबर उपलब्ध नहीं था, उन्हें आशाओं ने घर-घर जाकर शिविर की जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
