Madhubani News : नये बंदोबस्त धारक ने गंगासागर परिसर में दुकानों पर चलाया बुलडोजर

गंगासागर परिसर में अवस्थित दुकानों को बुधवार को पुलिस की निगरानी में जेसीबी से हटायी गयी.

By GAJENDRA KUMAR | December 3, 2025 9:39 PM

मधुबनी. गंगासागर परिसर में अवस्थित दुकानों को बुधवार को पुलिस की निगरानी में जेसीबी से हटायी गयी. इस दौरान गंगासागर परिसर में काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा. गंगासागर चौक से बीएसएनएल कार्यालय तक मुख्य सड़क पर काफी देर तक जाम लग गया. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गंगासागर परिसर की बंदोबस्ती कथित तौर पर अशोक पासवान के नाम से ट्रस्ट द्वारा किया गया है. पूर्व में बंदोबस्ती कैलाश साह के नाम था, जिसे इस बार की बंदोबस्ती में उनका नाम हटा दिया गया है. अशोक पासवान जिनके नाम से नया बंदोबस्ती हुआ है उन्होंने पुलिस प्रशासन एवं दुकानदारों को भी दुकान हटाने की सूचना दी थी. इसकी माइकिंग भी करायी गयी थी. पर कैलाश साह के द्वारा दुकानदारों को दुकान खाली करने से रोक रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद थी. दीपक पासवान व उनके आदमियों द्वारा जेसीबी से तीन चार दुकान में तोरफोड़ की. अन्य दुकानदारों ने 24 घंटे के अंदर दुकान खाली करने का आग्रह किया. फिलहाल जेसीबी से दुकान हटाने के कार्य को रोक दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि विधि व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है. वहीं सदर एसडीओ चंदन कुमार झा ने कहा कि जेसीबी से दुकानों को हटाने का आदेश उन्होंने नहीं दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है