Madhubani : बीएसएनएल आज मनाएगा सिल्वर जुबली समारोह

भारत संचार निगम लिमिटेड बीएसएनल कार्यालय मधुबनी द्वारा बीएसएनएल की स्थापना के 25 वीं वर्षगांठ पर सिल्वर जुबली समारोह का आयोजन करेगी.

By DIGVIJAY SINGH | September 30, 2025 10:07 PM

मधुबनी . भारत संचार निगम लिमिटेड बीएसएनल कार्यालय मधुबनी द्वारा बीएसएनएल की स्थापना के 25 वीं वर्षगांठ पर सिल्वर जुबली समारोह का आयोजन करेगी. जिला बीएसएनएल के प्रचालन प्रमुख सुमन कुमार झा ने कहा कि बीएसएनएल की स्थापना एक अक्टूबर 2000 को हुआ था. 25 वर्ष पूरे होने पर 25 वां वर्षगांठ सिल्वर जुबली समारोहपूर्वक मनाया जाएगा. इस अवसर पर भारत संचार निगम लिमिटेड के कार्यालय भवन को रंग बिरंगे लाइटों से सजाया गया है. बीएसएनल डे के पूर्व संध्या पर आयोजित एक कार्यक्रम जानकारी देते टीडीएम श्री झा ने कहा कि एक अक्टूबर को सुबह 9 बजे उपभोक्ता आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अपना मोबाइल टैरिफ व भारत फाइबर प्लान की एक-एक प्रति सम्मानित उपभोक्ताओं को दी जाएगी. इसके बाद बीएसएनल कैंपस में वृक्षारोपण कार्यक्रम कर एक सभा आयोजित की जाएगी. बीएसएनएल के 25 वें साल तक हुए विकास की चर्चा की जाएगी. भारत संचार निगम लिमिटेड मधुबनी द्वारा जिले में 85 मोबाइल टावर को 4जी प्रणाली में कन्वर्ट कर दिया गया है. इसी आशय के संदर्भ में पिछले 27 सितंबर को पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उड़ीसा के झारसुगड़ा से अपना स्वदेशी मोबाइल 4G बीटीएस सेवा की शुरुआत की थी. उन्होंने बीएसएनएल के 25 वीं वर्षगांठ पर लोगों से अधिक से अधिक बीएसएनएल सेवा से जुड़ने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है