Madhubani News : पोखर में डूबने से तीन साल के बच्चे की मौत
आरएस थाना क्षेत्र की कैंथीनियां पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय प्रांगण में सोमवार को समावेशी शिक्षा के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.
लखनौर. आरएस थाना क्षेत्र की कैंथीनियां पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय प्रांगण में सोमवार को समावेशी शिक्षा के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण के पहले दिन दुखद घटना सामने आई. प्रशिक्षण में पहुंची एक शिक्षिका के तीन वर्षीय पुत्र की पोखरा में डूबने से मौत हो गयी. वहां मौजूद शिक्षकों ने बताया कि उमावि मदनपुर में पदस्थापित शिक्षिका भारती कुमारी अपने तीन साल के पुत्र के साथ प्रशिक्षण में शामिल होने आई थीं. प्रशिक्षण शुरू होने के लगभग एक घंटे बाद बच्चा खेलते हुए विद्यालय परिसर से बाहर निकल गया. खेल-खेल में वह विद्यालय के पास स्थित पोखरा तक पहुंच गया. इसी दौरान पोखरा में फिसलकर वह पानी में गिरा गया. जब तक आसपास के शिक्षक कुछ समझ पाते, तब तक बच्चा डूब गया था. शिक्षकों ने बच्चे को पोखरा से बाहर निकाल इलाज के लिए ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. बाद में शिक्षिका अपने बच्चे के शव को लेकर अपने घर दरभंगा चली गईं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम विद्यालय पहुंची. थानाध्यक्ष माया कुमारी ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस भेजी गयी थी, लेकिन शिक्षिका बच्चे को लेकर जा चुकी थीं. मामल में आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
