Madhubani News : चौक चौराहे पर की गयी अलाव की व्यवस्था

जिला पदाधिकारी मधुबनी के निर्देश पर अंचल सीओ विजय कुमार ने बढ़ती ठंड से राहत के लिए खजौली बाजार में विभिन्न जगहों पर दस क्विंटल सूखा जलावन अलाव के लिए उपलब्ध कराया है.

By GAJENDRA KUMAR | December 21, 2025 10:35 PM

खजौली. जिला पदाधिकारी मधुबनी के निर्देश पर अंचल सीओ विजय कुमार ने बढ़ती ठंड से राहत के लिए खजौली बाजार में विभिन्न जगहों पर दस क्विंटल सूखा जलावन अलाव के लिए उपलब्ध कराया है. सीओ विजय कुमार ने बताया कि प्रथम दिन मंगती चौक, आंबेडकर चौक, स्टेशन चौक, सीएचसी हॉस्पिटल परिसर, संतु महतो चौक सहित अन्य जगहों पर अंचल गार्ड द्वारा जलावन पहुंचाया गया. उन्होंने कहा कि जब तक कनकनी ठंड बना रहेगा अलाव के लिए लकड़ी की व्यवस्था की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है