Madhubani News : बिस्फी विधायक ने मैथिली में ली शपथ, बढाया मान : शीतलांबर

मैथिल समाज रहिका के महासचिव प्रो. शीतलांबर झा ने कहा है कि बिहार विधानसभा निर्वाचन के बाद एक दिसंबर को सभी नए निर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर ने शपथ दिलायी.

By GAJENDRA KUMAR | December 2, 2025 10:05 PM

मधुबनी. मैथिल समाज रहिका के महासचिव प्रो. शीतलांबर झा ने कहा है कि बिहार विधानसभा निर्वाचन के बाद एक दिसंबर को सभी नए निर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर ने शपथ दिलायी. इस दौरान बिस्फी के नव निर्वाचित विधायक आसिफ अहमद द्वारा मिथिलावासियों के मातृभाषा मैथिली में शपथ ग्रहण कर जनभावनाओं का उन्होंने सम्मान किया है. इससे पहले अल्पसंख्यक समाज से आने वाले किसी भी सांसद या विधायक ने आज तक मातृभाषा मैथिली में शपथ नहीं लिया था. उन्होंने मैथिली में शपथ लेकर इतिहास रचने का काम किया. आज उनके मैथिली में शपथ ग्रहण से मिथिलावासी गौरवान्वित है. प्रो झा ने कहा कि विधायक आसिफ अहमद ने आज साबित कर दिया कि वे बिस्फी के लिये ही नहीं मिथिलांचल के लिये ऐतिहासिक रुप से काम कर रहे हैं. विश्वास है कि विधायक आसिफ अहमद बिस्फी विधानसभा के साथ साथ मिथिला क्षेत्र के प्रमुख जो समस्याएं है उन्हें वे सदन के पटल में मजबूती से आवाज उठाते रहेंगे. मिथिला और मैथिली के मुखर आवाज बनेंगे. बधाई देने बालों में संस्था के अध्यक्ष पूर्व विधान परिषद सदस्य सुमन कुमार महासेठ, उपाध्याय जटाधार पासवान , जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष सतीश चंद्र मिश्र , अभयानंद झा, मो. सनाउल्लाह रहमानी , मिथिलेश झा, मधु राय , भावेश कुमार झा, चंद्र किशोर मंडल , राजेंद्र यादव , शंकरदत्त मिश्र , अनिल कुमार झा भोला , सुधीर मंडल , कामेश्वर कामत , अवधेश झा , उदय कांत झा ललन, गौरव झा , राजू झा , शशिधर झा , मो साबिर , ललन मंडल , भवनाथ पाठक , राकेश कुमार झा शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है