Madhubani News : एसबीआइ के प्रांगण से बाइक चोरी

लंगड़ा चौक के निकट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) के प्रांगण से शुक्रवार की दोपहर एक बाइक चोरी हो गयी.

By GAJENDRA KUMAR | December 12, 2025 9:40 PM

लखनौर /झंझारपुर. लंगड़ा चौक के निकट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) के प्रांगण से शुक्रवार की दोपहर एक बाइक चोरी हो गयी. बाइक नरुआर निवासी पवन कुमार चौधरी की थी. घटना के बाद पीड़ित ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी. साथ ही झंझारपुर थाना में आवेदन दिया. पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर करीब 12:10 बजे वे बैंक के अंदर काम से गए थे. लगभग आधा घंटा बाद बाहर निकले, लेकिन बाइक गायब थी. आसपास खोजबीन के बावजूद बाइक नहीं मिली. मामले में थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि चोरी हुई बाइक की बरामदगी के लिए जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है