Bihar News: मधुबनी में पड़ी भारी डकैती की कोशिश, एक डकैत की गोली लगने से मौत
Bihar News: डकैतों ने व्यवसायी राजकुमार साहू के घर में डकैती की कोशिश की थी. इस दौरान गृहस्वामी और उनके परिजनों के साथ डकैतों का संघर्ष हुआ, जिसमें एक डकैत को गोली लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
Bihar News: मधुबनी. मधुबनी के अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के सहूरिया गांव में व्यवसायी राजकुमार साहू के घर डकैती के दौरान परिजनों से संघर्ष में एक डकैत की गोली लगने से मौत हो गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और डकैत की शिनाख्त के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है. यह घटना बुधवार देर रात मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के सहूरिया गांव में हुई है. डकैतों ने व्यवसायी राजकुमार साहू के घर में डकैती की कोशिश की थी. इस दौरान गृहस्वामी और उनके परिजनों के साथ डकैतों का संघर्ष हुआ, जिसमें एक डकैत को गोली लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटनास्थल पर कैंप कर रहे अधिकारी
सूचना मिलते ही अंधराठाढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृत डकैत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मृतक डकैत की शिनाख्त करने में जुटी है. डकैती की इस घटना से सहूरिया और आसपास के क्षेत्र में सनसनी और दहशत का माहौल है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं और मामले की विस्तृत छानबीन कर रहे हैं. पुलिस डकैती के उद्देश्य, अन्य संलिप्त अपराधियों और घटना की परिस्थितियों की जांच में जुटी है.
Also Read: Bihar Election: राहुल गांधी अगस्त में आ रहे बिहार, नक्लसलग्रस्त इलाके में बितायेंगे रात
