Madhubani News : 8वीं कक्षा की छात्रा से छेड़खानी विरोध करने पर बेल्ट से पीटा

लौकही थाना क्षेत्र में आठवीं कक्षा के छात्रा के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर स्कूल से लौट रही छात्रा को बदमाशों ने बेल्ट से पिटने का मामला सामने आया है.

By GAJENDRA KUMAR | December 17, 2025 4:09 PM

फुलपरास. लौकही थाना क्षेत्र में आठवीं कक्षा के छात्रा के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर स्कूल से लौट रही छात्रा को बदमाशों ने बेल्ट से पिटने का मामला सामने आया है. परीक्षा देकर लौट रही एक छात्रा के साथ कुछ बाइक सवार मनचलों ने वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता अपने दो अन्य सहेलियों के साथ विद्यालय से लौट रही थीं. इसी क्रम में एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने छेड़खानी की. इसका छात्राओं ने विरोध किया. पीड़िता की सहेलियों का आरोप है कि बाइक से उतरकर एक लड़के ने पहले फाइट व मुक्के से, फीर बेल्ट निकाला और उस लड़की को बुरी तरह पीटा. इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों ने पीड़ित छात्रा को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौकही ले गये, जहां उसका इलाज किया गया. मामले में लौकही थानाध्यक्ष गौरव कुमार ने कहा कि आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई की जाएगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल एक युवक हिरासत में लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है