Madhubani News : यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे पर जागरूकता शिविर आयोजित

यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे के अवसर पर गुरुवार को झंझारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | December 12, 2025 9:45 PM

लखनौर/झंझारपुर. यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे के अवसर पर गुरुवार को झंझारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. अध्यक्षता पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार ने की. उन्होंने लोगों को समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने, संतुलित आहार लेने और नियमित दिनचर्या अपनाने पर जोर दिया. ताकि विभिन्न शारीरिक समस्याओं से बचाव हो सके. शिविर में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत योजना, आयुष्मान कार्ड, एनएनसीटी जांच, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर तथा अन्य स्वास्थ्य जांच से जुड़ी जानकारी दी. विभिन्न आयु समूहों के लिए कौन-कौन सी जांच आवश्यक है और सरकार से मिलने वाली कौन-सी सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है. इस विषय पर भी जागरूक किया. शिविर के संचालन में पैनल अधिवक्ता रत्नेश कुमार, पीएचएलबीओ सुरेश कुमार यादव, डॉ मुकेश कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है