Madhubani : बनकट्टा और सोइली के बीच पेड़ से टकराई ऑटो, एक की मौत

स्थानीय थाना के बनकट्टा और सोइली के बीच एसएच-52 मुख्य सड़क पर रविवार देर शाम एक ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई.

By DIGVIJAY SINGH | October 6, 2025 9:35 PM

बेनीपट्टी. स्थानीय थाना के बनकट्टा और सोइली के बीच एसएच-52 मुख्य सड़क पर रविवार देर शाम एक ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इसमें ऑटो सवार यात्री की मौत हो गई. मृतक की पहचान बेनीपट्टी बेहटा बाजार के दिनेश कामत (60) के रूप में की गई है. वह ऑटो पर सवार होकर बसैठ से काम कर वापस लौट रहा था. जहां मवेशी को बचाने के चक्कर में ऑटो अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई. इससे ऑटो में सवार दिनेश और चाल दोनों घायल हो गये. दुर्घटना होते ही घटना स्थल के पास स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. घटना स्थल पर पहुंचे लोगों ने दोनों घायल को इलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल लाया. जहां दिनेश की स्थिति नाजुक देख चिकित्सक ने उसे समुचित इलाज के लिये डीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. मौत की पुष्टि होने के बाद परिजन शव लेकर वापस बेहटा लौट गये. जिसके बाद पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी गई. पुलिस मृतक के घर पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया. बेनीपट्टी थानाध्यक्ष शिव शरण साह ने कहा कि आवेदन नहीं मिला है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है