Madhubani News : अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों ने जताया रोष

प्रखंड के बासुकी बिहारी दक्षिणी पंचायत स्थित हनुमाननगर गांव में रास्ते के अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों ने आक्रोश प्रकट करते हुए नारेबाजी की.

By GAJENDRA KUMAR | December 9, 2025 9:56 PM

मधवापुर. प्रखंड के बासुकी बिहारी दक्षिणी पंचायत स्थित हनुमाननगर गांव में रास्ते के अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों ने आक्रोश प्रकट करते हुए नारेबाजी की. ग्रामीणों ने कहा कि रास्ता नहीं होने के कारण उनलोगों को आवागमन में कठिनाई होती है. ग्रामीणों ने कहा कि नहर की जमीन में एक व्यक्ति ने अतिक्रमण कर लिया है. जिसके कारण समस्या हो रही है. प्रशासनिक स्तर से अतिक्रमण हटाने की सारी प्रक्रिया हो जाने के बावजूद समस्या बनी हुई है. इस संबंध में कालीचंद्र राय ने कहा कि उसे प्रशासन स्तर से 22 दिसंबर तक का समय दिया गया है. वे इससे पूर्व अपने घर को तोड़कर हटाने का काम शुरू कर चुके हैं. जिसमें थोड़ा समय तो लगेगा. विरोध जताने वालों में लालबिहारी राम, सीताराम राम, गरीबू कुमार, चंदन कुमार, गायत्री देवी, मालती देवी सहित दर्जनों स्थानीय महिला पुरुष शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है