Madhubani News : आनंद कुमार झा बने राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के झंझारपुर जिला अध्यक्ष

राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं शिक्षाविद् पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती मनायी.

By GAJENDRA KUMAR | December 25, 2025 10:04 PM

लखनौर/झंझारपुर. राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं शिक्षाविद् पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती मनायी. अध्यक्षता झंझारपुर जिला अध्यक्ष रौशन कुमार झा ने की. बैठक में अटलजी व मालवीय के विचारों, शिक्षा और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर विस्तार से चर्चा की गचप. इसके साथ ही संगठनात्मक मजबूती लिए विचार-विमर्श किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा, झंझारपुर के जिला अध्यक्ष पद का चुनाव कराया जाए. सर्वसम्मति से आनंद कुमार झा को झंझारपुर का नया जिलाध्यक्ष चुना गया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय संयोजक आशुतोष कुमार झा, गणेश कुमार मिश्र, शंभू झा, पूर्व जिला अध्यक्ष आनंद कुमार झा उर्फ राजन जी, आत्माराम ठाकुर सहित दर्जनों संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है