Madhubani News : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी बनीं उच्च न्यायालय में रजिस्टार

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी का पटना उच्च न्यायालय में रजिस्टार निगरानी पद पर स्थानांतरण होने पर गुरुवार को जिला अधिवक्ता संघ परिसर में विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | December 11, 2025 9:41 PM

मधुबनी. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी का पटना उच्च न्यायालय में रजिस्टार निगरानी पद पर स्थानांतरण होने पर गुरुवार को जिला अधिवक्ता संघ परिसर में विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों एवं बड़ी संख्या में उपस्थित अधिवक्ताओं ने उन्हें बुके और माला पहनाकर सम्मानित किया. सम्मान समारोह के दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि अनामिका टी के नेतृत्व में जिला स्थित न्यायालयों की कार्य संस्कृति, अनुशासन और न्यायिक कार्यों की गति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. उनके कार्यकाल को व्यवस्था और संवेदनशीलता का आदर्श उदाहरण बताया. मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी ने अपने संबोधन में कहा कि स्थानांतरण नौकरी का स्वाभाविक हिस्सा है. लेकिन मधुबनी में मिला सहयोग और सौहार्द हमेशा याद रहेगा. उन्होंने कही कि यहां के अधिवक्ताओं के ही सहयोग से कार्य करना बेहद सहज और संतोषजनक रहा है. उन्होंने कहा कि बेंच व बार एक ही सिक्का का दो पहलू है. न्यायिक व्यवस्था में अधिवक्ताओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष वासुदेव झा, सचिव सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. सम्मान समारोह के दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि मधुबनी जिला न्यायालय उनकी सेवाओं और योगदान को लंबे समय तक याद रखेगा. सम्मान समारोह के मौके पर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय जय किशोर दूबे ,विशेष न्यायाधीश उत्पाद गोरखनाथ दूबे, सीजेएम प्रमोद कुमार महथा, एसडीजेएम सचिन कुमार, मजिस्ट्रेट नरेश कुमार, सचिव शिवनाथ चौधरी, बिहार बार काैंसिल सदस्य अधिवक्ता दीनानाथ यादव, ऋषिदेव सिंह, राकेश कुमार सिंह, कैलाश कुमार साह, नरेश भारती, अंजनी कुमार, श्यामचंद्र झा, धुव्र नारायण चौधरी, अरुण राय, रानी विक्रमशीला, धीरेंद्र कुमार मिश्र आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है