Madhubani : विधानसभा चुनाव की सभी तैयारियां पूरी, आज डाले जाएंगे वोट

विधानसभा क्षेत्र के 384 बूथो के लिए मतदान सामग्री लेकर मतदान कर्मी अपने-अपने मतदान केंद्र पर देर शाम तक पहुंच गये.

By DIGVIJAY SINGH | November 10, 2025 9:47 PM

बिस्फी . विधानसभा क्षेत्र के 384 बूथो के लिए मतदान सामग्री लेकर मतदान कर्मी अपने-अपने मतदान केंद्र पर देर शाम तक पहुंच गये. जहां 3 लाख 28 हजार 585 मतदाता अपने चुनिंदा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेंगे. विधानसभा क्षेत्र में आठ प्रत्याशी मैदान में हैं. 173013 पुरुष मतदाता जबकि 155546 महिला मतदाता के साथ 26 थर्ड जेंडर मतदाता है. मतदान केंद्र संख्या 142 को मॉडल बूथ बनाया गया है. वहीं 161 एवं 162 को पिंक मतदान केंद्र जबकि 156 को दिव्यांगता मतदान केंद्र बनाया गया है. निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह डीडीसी सुमन प्रसाद साह ने बताया कि सोमवार को सभी बूथो के लिए मतदान सामग्रियों के साथ ईवीएम का वितरण कर सुरक्षा व्यवस्था में पीठासीन पदाधिकारी को बूथो के लिए रवाना किया. कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सुपर जोनल, जोनल तथा 40 सेक्टर बनाए गए हैं. हर बूथों पर सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किया गया है. मतदान शांतिपूर्ण निष्पक्ष भय मुक्त कराने के लिए प्रशासन कटिबंध है. चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था सख्त है. सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ बसंत कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव के लिए पेट्रोलिंग पार्टी, पुलिस अधिकारी व जवान को प्रतिनियुक्ति किया गया हैं. जो लगातार चुनाव के गतिविधियों व सुरक्षा पर अपनी नजर रखेंगे. 15 से अधिक अर्ध सैनिक कंपनी के जवान को सुरक्षा में लगाया गया है. चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर सशक्त कार्रवाई किये जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है