Madhubani : तीसरे राउंड की काउंसलिंग में सीमा गांव के आकाश झा ने एमबीबीएस में लिया नामांकन

रहिका प्रखंड के सीमा गांव निवासी रविंद्र कांत झा के पुत्र आकाश झा ने तीसरे राउंड की काउंसलिंग में एमबीबीएस में प्रवेश हासिल कर लिया.

By DIGVIJAY SINGH | November 17, 2025 9:19 PM

मधुबनी . रहिका प्रखंड के सीमा गांव निवासी रविंद्र कांत झा के पुत्र आकाश झा ने तीसरे राउंड की काउंसलिंग में एमबीबीएस में प्रवेश हासिल कर लिया. आकाश की यह सफलता चौथे प्रयास में मिली है. आकाश कुमार झा ने ऑल इंडिया रैंक 31655 प्राप्त किया था. आकाश ने इस बार की परीक्षा में 720 में 520 अंक हासिल कर अपनी मेहनत और समर्पण को साबित किया है. तीसरे राउंड की काउंसलिंग में उन्हें बिहार के जेकेटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मधेपुरा में एमबीबीएस सीट आवंटित हुई है. जिससे उनके परिजनों में खुशी का माहौल है. इससे पहले आकाश को नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद जयपुर में बीएएमएस कोर्स आवंटित हुआ था, लेकिन डॉक्टर बनने की लक्ष्य के कारण उन्होंने वह सीट छोड़ने का निर्णय लिया. उनके पड़ोसी सुधीर कुमार झा, नीतीश कुमार झा भी उनकी उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं. चाचा सुमन कांत झा कहते है कि आकाश की यह कहानी उन छात्रों के लिए प्रेरणा बनेगी जो निराशा के बाद भी अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है