Madhubani News : पुरानी पेंशन, ग्रेच्युटी व अर्जित अवकाश की सुविधा मिलने तक जारी रहेगा आंदोलन

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल की जिला इकाई की ओर से नगर निगम विवाह भवन के सभागार में बुधवार को संकल्प दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

By GAJENDRA KUMAR | December 24, 2025 10:38 PM

मधुबनी. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल की जिला इकाई की ओर से नगर निगम विवाह भवन के सभागार में बुधवार को संकल्प दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ. अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष राजू यादव व संचालन संघ के जिला प्रधान सचिव पवन कुमार चौधरी ने की. उद्घाटन संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव, डीइओ अक्षय कुमार पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, जिलाध्यक्ष राजू यादव, जिला प्रधान सचिव पवन कुमार चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष मो. फारुख, जिला प्रवक्ता अंकलित कुमार झा, गीता कुमारी ने किया. डीइओ ने कहा की शिक्षक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें. प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि सरकार की शिक्षकों को प्रताड़ित करने की नीति लगातार जारी है. शिक्षकों को राज्यकर्मी के रूप में सभी सुविधाओं से वंचित रखा गया है .पुरानी पेंशन, ग्रेच्युटी, अर्जित अवकाश जैसी सुविधा जब तक लागू नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने नियोजन शिक्षकों को प्रोन्नति अविलंब देने की मांग की. प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि प्रधान शिक्षक, विशिष्ट शिक्षक, विद्यालय अध्यापक सहित नियोजित शिक्षकों का वेतन निर्धारण कर भुगतान ससमय होना चाहिए. जिलाध्यक्ष राजू यादव एवं जिला प्रधान सचिव पवन कुमार चौधरी ने कहा कि ई शिक्षा कोष के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने में शिक्षकों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. कई विद्यालयों में नेटवर्क काम नहीं करता है. जिसके कारण शिक्षक समय से उपस्थिति दर्ज नहीं कर पाते हैं. उन्होंने जिले के शिक्षकों से चट्टानी एकता बरकरार रखने का आह्वान किया. कार्यक्रम को संघ के जिला उपाध्यक्ष मो. अहमद हुसैन, जिला प्रवक्ता अंकलित कुमार झा एवं जिला महिला प्रभारी गीता कुमारी ने संयुक्त रूप से कहा कि संकल्प दिवस के अवसर पर आज हम लोग संकल्प ले रहे हैं कि ऑनलाइन हाजिरी बनाने के खिलाफ आंदोलन करेंगे. कार्यक्रम में जिला सचिव रणजीत कुमार, देवानंद झा, शंभूनाथ सिंह, लाल बिहारी प्रसाद वर्मा, उपाध्यक्ष साबिर, तेज नारायण यादव, अखिलेश चौधरी, सत्येंद्र पासवान, सुरेश चंद्र सुमन, प्रमोद कुमार, अमरेश कुमार सिंह, रजनीश कुमार गांधी, मो. वारिस, हरिनारायण यादव, धनिक लाल यादव, चंद्रशेखर चौधरी, अयोधी पासवान, विभा कुमारी, अंजू कुमारी, पुनम कुमारी, रजी अहमद, भाग्य नारायण, ज्योति गुप्ता, नाजिनी खातुन, पूनम यादव, लालो पासवान, प्रमोद कुमार, रघुवंश ठाकुर, संजय कुमार राय सहित सैकड़ों शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है