Madhubani News : महराजगंज से अधिवक्ता की बाइक की चोरी

नगर थाना क्षेत्र के महराजगंज मोहल्ला से बीते बुधवार की रात बदमाशों ने सिविल कोर्ट, मधुबनी के अधिवक्ता अविन कुमार साह की बाइक जंजीर काट कर चुरा ले गये.

By GAJENDRA KUMAR | December 25, 2025 10:05 PM

मधुबनी. नगर थाना क्षेत्र के महराजगंज मोहल्ला से बीते बुधवार की रात बदमाशों ने सिविल कोर्ट, मधुबनी के अधिवक्ता अविन कुमार साह की बाइक जंजीर काट कर चुरा ले गये. मामले में नगर थाना में दिये आवेदन में अरेर थाना क्षेत्र के चतरा निवासी अविन कुमार साह ने कहा कि महराजगंज पानी टंकी के पास किराये के मकान में रहते हैं. बीती रात अन्य दिनों की तरह कमरे के बाहर बाइक लॉक कर जंजीर भी लगा दिया था. सुबह जब छह बजे कमरे से बाहर निकले तो बाइक गायब थी. बाइक उनके पिता रामएकबाल साह के नाम से थी. उन्होंने कहा है कि बाइक की डिक्की में ऑनर बुक एवं अन्य कागजात भी था. मामले में नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने कहा कि बाइक की खोज की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है