Madhubani News : सड़क दुर्घटना में एक किशोर की मौत
थाना क्षेत्र के बलवा गांव के नजदीक एनएच 227 पथ पर देर शाम हुई एक सड़क दुर्घटना में एक किशोर की मौत हो गयी.
मधवापुर. थाना क्षेत्र के बलवा गांव के नजदीक एनएच 227 पथ पर देर शाम हुई एक सड़क दुर्घटना में एक किशोर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के बैरबा निवासी 15 वर्षीय आनंद कुमार के रूप में हुई. आनंद बाइक से साहरघाट की ओर जा रहा था. स्थानीय लोगों के अनुसार, उसी समय साहरघाट से बलबा की ओर जा रहे हाइवा की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. ठोकर मार कर चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष हर्षराज, एसआइ अरविंद पासवान, मो. चांद रशीद दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क अवरुद्ध कर चालक को गिरफ्तार करने की मांग की. सूचना पर बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से वार्ता की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
