Madhubani News : राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का बिहार आगमन पर होगा भव्य स्वागत

भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बिहार के युवा पूर्व मंत्री नितिन नवीन का बिहार आगमन पर भव्य स्वागत किया जाएगा.

By GAJENDRA KUMAR | December 20, 2025 10:37 PM

मधुबनी. भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बिहार के युवा पूर्व मंत्री नितिन नवीन का बिहार आगमन पर भव्य स्वागत किया जाएगा. इसके लिए पूरे जिले से कार्यकर्ता पटना जाएंगे. उनके स्वागत में हरेक प्रखंड में बैनर पोस्टर लगाया जाएगा. यह बातें प्रेसवार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा व विधान परिषद सदस्य धनश्याम ठाकुर ने कही. उन्होंने कहा कि नितिन नवीन शुरू से ही कर्मठ एवं जुझारू कार्यकर्ता रहे हैं. वह युवा नेतृत्व से लेकर पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व तक पहुंचे हैं. वह बिहार में भी जनमानस में अपने कार्य के बदौलत बने रहते हैं. उनका राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद 23 को पहली बार बिहार दौरा है. उन्होंने कहा कि आगामी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का जन्मदिन मनाया जाएगा. 26 दिसंबर को बाल दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार भव्यता से मनाया जाएगा. उस दिन गुरुद्वारा में जाकर मत्था टेकना है. शहीद उस बालक द्वय को याद कर श्रद्धांजलि दी जाएगी. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रशांत ठाकुर, सतीश ठाकुर, आदित्य झा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है