Madhubani News : चरित्र प्रमाण पत्र बनाने आये युवक से ओवरलोडिंग के लिये काटा छह हजार का चालान

थाना परिसर में शनिवार को उहापोह की स्थिति तब बन गई जब एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर थाने में कोई काम कराने पहुंच गया.

By GAJENDRA KUMAR | December 6, 2025 9:59 PM

फुलपरास. थाना परिसर में शनिवार को उहापोह की स्थिति तब बन गई जब एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर थाने में कोई काम कराने पहुंच गया. बाइक चलाने वाले युवक से जब थाना पर उपस्थित कर्तव्य पदाधिकारी पुअनि निरंजन कुमार सिंह ने पूछताछ की तो वह अपना चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के लिए थाना पर आने की बात बताया. जब ओरलोडिंग होकर थाना पहुंचने पर बाइक के कागजात व ड्राइविंग लाइसेंस की मांग की गई तो वह लाइसेंस नहीं दिखा पाया. जिसके कारण उसे ओवरलोडिंग के एक हजार व लाइसेंस नहीं होने पर पांच हजार रुपए का चलान काट दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है