Madhubani : जिले में धान खरीद में आयी तेजी, पांच दिनों में 75 एमटी हुई खरीद
जिले में किसानों से सरकारी दर पर धान खरीद में तेजी आयी है.
मधुबनी . जिले में किसानों से सरकारी दर पर धान खरीद में तेजी आयी है. सहकारिता विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार तक जिले के सात पैक्स अध्यक्षों ने 13 किसानों से 75 एमटी से अधिक धान की खरीद की है. जिला सहकारिता पदाधिकारी सुदर्शन कुमार ने कहा कि इस बार सरकार ने धान की कीमत में 69 रुपये की बढ़ोत्तरी की गयी है. पिछले साल 2300 रुपये प्रति क्विंटल धान की कीमत रखा गया था. इस बार साधारण धान की कीमत 2369 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीद की जा रही है. श्री कुमार ने कहा धान खरीद के लिए 150 से अधिक पैक्स को लगाया गया है. धान बेचने के लिए अभी तक 1126 किसानों ने अपना निबंधन कराया है. किसानों का निबंधन हर दिन हो रहा है. श्री कुमार ने कहा कि पैक्स अध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि सभी किसानों से पैक्स अध्यक्ष मिलकर धान खरीद करें. ताकि किसानों को धान को पैक्स तक परेशानी नहीं हो. किसानों की सुविधा के लिए सहकारिता विभाग द्वारा बैग भी उपलब्ध कराया जा रहा है. सहकारिता पदाधिकारी ने कहा कि अभी तक जिले को धान खरीद का लक्ष्य नहीं मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
