Madhubani News : डीएम के जनता के दरबार में 64 लोगों ने ऑनलाइन दर्ज करायी शिकायतें

डीएम के जनता के दरबार में जिले के सुदूर क्षेत्रों से आए परिवादियों से प्राप्त शिकायतों के आलोक में जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से जुड़े संबंधित अधिकारियों को त्वरित निबटारा का निर्देश दिया.

By GAJENDRA KUMAR | December 26, 2025 10:08 PM

मधुबनी. डीएम के जनता के दरबार में जिले के सुदूर क्षेत्रों से आए परिवादियों से प्राप्त शिकायतों के आलोक में जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से जुड़े संबंधित अधिकारियों को त्वरित निबटारा का निर्देश दिया. शुक्रवार को 64 परिवादियों ने अपनी शिकायतें ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण कराया. जिसमें से 37 परिवादी जनता दरबार में उपस्थित हुए. मधेपुर भेजा के संजय कुमार यादव ने निजी जमीन पर चापाकल का पानी बहाने एवं पिलर उखाड़ने से संबंधी शिकायत की. वहीं, करहरा बेनीपट्टी निवासी अमरनाथ प्रसाद ने गांव की सड़क को मुख्य मार्ग से जोड़ने की मांग की. पंडौल की रागनी कुमारी ने गव्य विकास योजना से पास लोन होने के बाद भी लोन नहीं मिलने की शिकायत की. रहिका जगतपुर की रेणु कुमारी ने आंगनबाड़ी सह क्रेचर वर्कर बहाली में अनियमितता की शिकायत की. डीएम ने जनता दरबार में आए सभी परिवादियों से बारी-बारी से शिकायतें सुनी और उनके परिवाद के निवारण के लिए संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए. मौके पर अपर समाहर्ता मुकेश रंजन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी राकेश कुमार झा, विशेष कार्य पदाधिकारी नितेश कुमार पाठक एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है