Madhubani : मधुबनी में 63 प्रतिशत महिलाएं एनीमिया से पीड़ित

नगर परिषद के सम्राट अशोक भवन सभागार में कुपोषण मिटाने के लिए ब्रिटानिया कंपनी ने जागरूकता अभियान की शुरुआत की.

By DIGVIJAY SINGH | September 8, 2025 9:41 PM

झंझारपुर. नगर परिषद के सम्राट अशोक भवन सभागार में कुपोषण मिटाने के लिए ब्रिटानिया कंपनी ने जागरूकता अभियान की शुरुआत की. ब्रिटानिया न्यूट्रिशन फाउंडेशन बिहार सरकार से साझा कर झंझारपुर विधानसभा के दो सौ आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों को कुपोषण से मुक्ति का बीड़ा उठाया है. उद्घाटन एसडीएम कुमार गौरव, आईसीआईडीएस के दीपू कुमारी, झंझारपुर एवं मधेपुर के सीडीपीओ, नप के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार, झंझारपुर सीओ प्रशांत कुमार झा, कंपनी के एचआर डॉ. अंबा दास, सुरेश अदव, सहायक प्रोग्राम मैनेजर पल्लवी ने किया. यह कार्य कंपनी, स्वास्थ्य विभाग, आईसीआईडीएस एवं उद्योग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है. कंपनी के एचआर ने कहा कि वैशाली जिला के बाद मधुबनी जिला का झंझारपुर अनुमंडल दूसरा जिला है जहां कंपनी सामाजिक सरोकार के तहत झंझारपुर, लखनौर एवं मधेपुर के चिन्हित किए गए दो सौ आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों को कुपोषण से मुक्ति के लिए काम करना प्रारंभ किया है. एडीएम कुमार गौरव ने कहा कि यह काम मंत्री नीतीश मिश्रा के प्रयास से संभव हुआ है. उन्होने कहा कि गर्भवती महिला को फूड बास्केट दिया जाएगा. उन्होने कहा कि कंपनी कुछ माह बाद स्थानीय स्तर पर अपनी इकाई लगाएगी. जहां फूड सप्लीमेंट बनाया जाएगा. स्थानीय स्तर पर उसका वितरण किया जाएगा. आईसीडीएस के पदाधिकारी ने कहा कि यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. महिलाओं में मधुबनी में 63 प्रतिशत एनीमिया के लक्षण हैं. जिसे दूर कर हम उदाहरण प्रस्तुत कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है