Madhubani News : लोहापट्टी में अतिक्रमण के कारण 44 फुट की सड़क 14 फुट पर सिमटी
निगम क्षेत्र का लोहापट्टी अतिक्रमण का पर्याय बन चुका है.
मधुबनी.
निगम क्षेत्र का लोहापट्टी अतिक्रमण का पर्याय बन चुका है. आलम यह है कि निगम इस गंभीर समस्या को नियंत्रित करने में विफल साबित हो रही है. बाजार से गुजरने वाले हर लोगों को अब 10 से 15 मिनट का अतिरिक्त समय गंवाना पड़ता है, जिसका मुख्य कारण लोहापट्टी में सड़क की जमीन पर किया गया अतिक्रमण है. इस महत्वपूर्ण बाजार की सड़क की चौड़ाई 44 से 45 फीट है, हालांकि धरातल पर हकीकत यह है कि सड़क की चौड़ाई सिर्फ 10- 12 फीट रह गयी है. यानी, नक्शे के हिसाब से सरकारी जमीन पर स्थानीय दुकानदारों और मकान मालिकों ने स्थायी और अस्थायी निर्माण कर अवैध कब्जा कर लिया है. सड़क के दोनों तरफ की जमीन पर हुए इस अतिक्रमण के कारण लोहापट्टी बाजार अब जाम का सबसे बड़ा केंद्र (हॉटस्पॉट) बन गया है. अब लोग इस बाजार से बचने के लिए वैकल्पिक रास्तों की तलाश में हैं.जनप्रतिनिधि की मदद से प्रशासन करे समाधान
लोहापट्टी की समस्या के समाधान के लिए जिला व निगम प्रशासन स्थानीय पार्षद, विधायक एवं कुछ सक्रिय सामाजिक लोगों की मदद से समाधान हो सकता है. बशर्ते कि प्रशासन समस्या का समाधान करना चाहे. बार-बार बुडलोजर लेकर अतिक्रमण हटाने से जहां एक तरफ पैसे की बर्बादी हो रही है तो दूसरी तरफ अतिक्रमणकारियों का मनोबल भी बढ़ता जा रहा है. इसलिए अस्थायी कार्रवाई के बदले प्रशासन समस्या के समाधान के लिए काम करे. लोगों को भी सहयोग करना चाहिए.
लोहापट्टी बाजार की यह हाल किसी भी जागरूक नागरिक के माथे पर चिंता की लकीरें खींचने के लिए काफी है. यह सिर्फ एक सड़क नहीं बल्कि शहर की आर्थिक और सामाजिक धुरी है. इस बाजार में आवाजाही बनी रहती है. लेकिन बीते कुछ वर्षों में, संगठित अतिक्रमण ने इस जीवन रेखा को लगभग अवरुद्ध कर दिया है. सड़क के दोनों किनारे पर अवैध रूप से लगी दुकानें रोड की चौड़ाई को आधा कर चुकी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अतिक्रमणकारियों की न तो निगम का भय है और न ही प्रशासन का. ऐसा लगता है मानो नियमों का पालन कराने वाली संस्था ने ही अराजकता को मौन सहमति दे दी हो. मेयर अरुण राय ने कहा कि लोहापट्टी की सड़क पर सुबह से अतिक्रमण कर लिया जाता है. जिससे लोगों को परेशानी होती है. निगम समय समय पर अतिक्रमण खाली कराती रही है. लेकिन फिर से दुकानें सज जाती है. निगम कठोर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
