Madhubani News : जिले में 3487 कंबल का हुआ वितरण

जिलाधिकारी आनंद शर्मा के निदेश के आलोक में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा जिला में मुख्यमंत्री वस्त्र वितरण कार्यक्रम के लिए इस बार 5045 कंबलों की खरीद की गयी थी.

By GAJENDRA KUMAR | December 30, 2025 9:54 PM

मधुबनी. जिलाधिकारी आनंद शर्मा के निदेश के आलोक में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा जिला में मुख्यमंत्री वस्त्र वितरण कार्यक्रम के लिए इस बार 5045 कंबलों की खरीद की गयी थी. जिसमें अनुमंडल कार्यालय स्तर एवं जिला स्तर से अभी तक 3487 कंबलों का वितरण किया गया है. सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ने कहा कि मुख्यमंत्री वस्त्र वितरण कार्यक्रम का उद्देश्य शीतलहर एवं कड़ाके की ठंड के मौसम में जरूरतमंद लोगों को आवश्यक वस्त्र उपलब्ध कराकर उन्हें सुरक्षित एवं सम्मानजनक जीवन प्रदान करना है. इसी क्रम में अब तक 3487 कंबलों का वितरण जिला स्तर एवं अनुमंडल स्तर से किया गया है. सभी लाभुकों से आधार कार्ड संख्या लेकर कंबल दिया जा रहा है. इसी कड़ी में ट्रांसजेंडर समुदाय को भी इस योजना का लाभ किया गया है. ताकि वे भी सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समान रूप से प्राप्त कर सकें. जिलाधिकारी आनंद शर्मा के द्वारा स्पष्ट निदेश दिया गया है कि जिला प्रशासन समाज के हर वर्ग विशेषकर कमजोर, वंचित एवं हाशिए पर रह रहे समुदायों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. ट्रांसजेंडर समुदाय को भी सम्मान, सुरक्षा एवं सामाजिक स्वीकार्यता प्रदान करना प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल है. भविष्य में भी इस वर्ग के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सहयोग प्रदान किया जाता रहेगा. कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ठंड के इस मौसम में यह सहायता उनके लिए अत्यंत उपयोगी एवं राहत देने वाली है .कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है