Madhubani : झंझारपुर विधान सभा के 319866 मतदाता करेंगे आज मतदान

झंझारपुर विधान सभा चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है. ईवीएम बूथों पर पहुंच चुका है.

By DIGVIJAY SINGH | November 10, 2025 9:26 PM

झंझारपुर . झंझारपुर विधान सभा चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है. ईवीएम बूथों पर पहुंच चुका है. निष्पक्ष, स्वच्छ मतदान कराने के लिए हर तरीके से प्रशासन तैयार है. झंझारपुर विधानसभा चुनाव के लिए 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. 3 लाख 19 हजार 466 मतदाता प्रत्याशी का फैसला करने के लिए वोट करेंगे. जिसमें महिला मतदाता 1 लाख 67 हजार 700 से अधिक एवं पुरुष मतदाता की संख्या 1 लाख 51 हजार 780 से अधिक है. थर्ड जेंडर मतदाता विधान सभा में पांच है. किस प्रत्याशी का भाग्य बदलने वाला है मतदाता ईवीएम की बटन दबाकर करेंगे. चुनाव मैदान में भाजपा से नीतीश मिश्रा, सीपीआई पार्टी से रामनारायण यादव, जनसुराज से केशव चंद्र भंडारी, एसयूपीए पार्टी से डॉ विजय कुमार, बहुजन समाजवादी पार्टी से वीरेंद्र कुमार सिंह, आम आदमी पार्टी से देवकांत झा, वंचित अधिकार पार्टी से रामनारायण साहू के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उमर आफताब अफसर, कृष्ण कुमार झा, ओम प्रकाश पोद्दार, कृष्ण कुमार शाह, अब्दुल इरफान एवं एकमात्र महिला प्रत्याशी के रूप में निर्दलीय के रूप में नूतन देवी चुनाव मैदान में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है