Madhubani News : 27 साल का टूटा रिकॉर्ड, पारा लुढ़क कर 13.9 डिग्री सेल्सियस तक आया

नौ किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली रही पछिया हवा ने कनकनी बढ़ा दी है.

By GAJENDRA KUMAR | December 27, 2025 9:53 PM

अनिल कुमार झा, मधुबनी.

नौ किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली रही पछिया हवा ने कनकनी बढ़ा दी है. हालत यह है कि बीते 27 साल में 27 दिसंबर का अधिकतम तापमान सबसे कम रिकॉर्ड किया गया. 27 दिसंबर को अधिकतम तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह सामान्य से 7.6 डिग्री सेल्सियस कम रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. बीते एक सप्ताह से लगातार ‘कोल्ड डे’ जैसी स्थिति बनी हुई है. दिन में धूप नहीं निकलने के कारण ठिठुरन का एहसास हो रहा है. वहीं, रात के समय सर्दी और भी ज्यादा बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग ने पूरे बिहार के लिए कोल्ड वेव व घने कोहरे के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इससे लोगों की चिंता बढ़ गयी है. कुहासे के कारण की ट्रेनों का विलंब परिचालन जारी है. शुक्रवार को नयी दिल्ली – जयनगर स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस तय समय से 11 घंटे विलंब से शनिवार सुबह 5 बजे पहुंची. इसके साथ ही मुंबई – जयनगर पवन एक्सप्रेस द अमृतसर – जयनगर शहीद एक्सप्रेस तय समय से लगभग 2 घंटे लेट से पहुंची. जिले में न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया गया. पछिआ हवा के प्रभाव से ठंड अधिक तीखी हो गयी है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में दिखाई दे रहा है. इस कारण बिहार में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. ठंड व कोहरे का सबसे ज्यादा असर सुबह और शाम के समय देखने को मिल रहा है. घने कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो गयी है. इससे सड़क व रेल यातायात प्रभावित हुआ है. कई जगहों पर सुबह के समय विजिबिलिटी 10 से 20 मीटर तक सिमट गयी, इसके चलते वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई. राष्ट्रीय राजमार्गों और प्रमुख सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए. कुछ स्थानों पर सड़क दुर्घटनाएं भी सामने आई.

ठंड की बनी रहेगी स्थिति :

डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से जारी 27 से 31 दिसंबर तक के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत में सक्रिय मौसमीय सिस्टम के प्रभाव से तापमान में गिरावट आने की संभावना है. हवा में नमी की मात्रा अधिक रहने तथा लगातार पछुवा हवा चलने के कारण उत्तर बिहार के जिलों में ठंड बढ़ सकती है. कोल्ड डे की स्थिति बने रहने की संभावना है. सुबह के समय मध्यम स्तर कुहासा छाए रहने की संभावना है. पूर्वानुमान के दौरान अधिकतम तापमान 15 से 16 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 8-10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. संकोहरे की वजह से कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. इससे यात्रियों को स्टेशनों पर लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. कड़ाके की ठंड का असर स्कूलों और दैनिक गतिविधियों पर भी साफ नजर आ रहा है. जिला प्रशासन कक्षा 1 से आठ तक के पठन पाठन को 31 दिसंबर तक के लिये बंद कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है