Madhubani News : जांच अभियान चला 25 वाहनों से वसूले 25 हजार आर्थिक दंड
दो अलग-अलग जगहों पर जांच अभियान चलाकर पुलिस ने चालकों से आर्थिक दंड वसूला.
बेनीपट्टी. दो अलग-अलग जगहों पर जांच अभियान चलाकर पुलिस ने चालकों से आर्थिक दंड वसूला. यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले दो दर्जन बाइक चालकों से जुर्माने वसूले गये. अपर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सरिसब स्थित जगदंबा पेट्रोल पंप और मुख्यालय के आंबेडकर चौक पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान दोनों स्थानों पर आने व जाने वाले बाइक चालकों को रोक कर हेलमेट, कागजात, डिक्की, ओवरटेक, ट्रिपल लोडिंग सहित अन्य पहलुओं की जांच की गयी. इस दौरान पकड़े गये 25 बाइक चालकों को कुल 25 हजार रुपये जुर्माने भी वसूले गये. बेनीपट्टी थाना के अपर थानाध्यक्ष ने कहा कि अक्सर देखा जा रहा कि काफी संख्या में बाइक चालक नियमों का पालन नही कर रहे हैं. बाइक परिचालन के दौरान हेलमेट काफी महत्वपूर्ण है, जो इस शरीर के सबसे अमूल्य अंग सिर को सुरक्षित रखने का काम करता है. इन दिनों दुर्घटनाओं में मौत होने का सबसे बड़ा कारण हेलमेट नही लगाने की वजह सामने आ रहा है. अपराध नियंत्रण और लोगों को नियमों के पालन के लिये जागरूक करने के मकसद से वरीय अधिकारी के निर्देश के आलोक में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. टीम में एसआइ विश्वनाथ कुमार व अशोक कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
