Madhubani News : कोचिंग स्टॉक की संरक्षा करने के लिए 15 दिवसीय सघन संरक्षा अभियान शुरू
यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल में कोचिंग स्टॉकों की संरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 15 दिवसीय सघन संरक्षा अभियान शुरू किया है.
मधुबनी. यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल में कोचिंग स्टॉकों की संरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 15 दिवसीय सघन संरक्षा अभियान शुरू किया है. अभियान रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार, अंडरगियर परीक्षण, ट्रेन पार्टिंग की रोकथाम व कोचों में अग्नि सुरक्षा से संबंधित उपायों पर केंद्रित है. इस अभियान के अंतर्गत एलएचबी, आइसीएफ, वंदे भारत, अमृत भारत, मेमू एवं डेमू कोचों में विशेष रूप से गहन जांच एवं निरीक्षण किया जा रहा है. कोचों के अंडरगियर में लगे सभी अवयवों जैसे बोगी, अंडरफ्रेम, फास्टनर्स, पाइप, जॉइंट्स एवं नमी या गंदगी से प्रभावित क्षेत्रों की मानक प्रक्रिया के अनुसार सघन जांच की जा रही है. पिटलाइन एवं सिकलाइन पर कोचों की वेल्डिंग क्रैक, जंग, फास्टनर्स की कसावट, एक्सल बॉक्स, सस्पेंशन सिस्टम, एयर स्प्रिंग, एयर ब्रेक प्रणाली एवं डब्ल्यूएसपी सिस्टम की कार्य शीलता की विशेष जांच की जा रही है. असुरक्षित पाए जाने वाले कोचों को सेवा से पृथक किया जा रहा है. ट्रेन पार्टिंग की रोकथाम : पारंपरिक कोचों में स्क्रू कपलिंग की कसावट एवं थ्रेड्स स्थिति की जांच की जा रही है. एलएचबी कोचों में सीबीसी कपलर की उचित लॉकिंग, स्टिफनर प्लेट्स एवं माउंटिंग बोल्ट्स की स्थिति की जांच की जा रही है. अमृत भारत एवं वंदे भारत कोचों में सेमी-ऑटोमैटिक एवं सेमी-परमानेंट कपलर्स की सही सेटिंग, टॉर्क मार्किंग एवं डीटीसी में दोनों सिरे पर सीबीसी की जांच सुनिश्चित की जा रही है. पैंट्री कार एवं पावर कार में फायर डिटेक्शन एंड सप्रेशन सिस्टम तथा कोचों में फायर एवं स्मोक डिटेक्शन सिस्टम की कार्यशीलता सुनिश्चित की जा रही है. बैटरियों की स्थिति की जांच, अग्निशामक यंत्रों की उपलब्धता एवं उनकी जांच, वेंट्स एवं जंक्शन बॉक्स की सफाई तथा ज्वलनशील एवं विस्फोटक पदार्थों के अनधिकृत परिवहन की रोकथाम के लिए आरपीएफ एवं वाणिज्य विभाग के साथ संयुक्त जांच की जा रही है. अभियान के दौरान अधिकारी स्तर पर विशेष निरीक्षण किया जा रहा है. मंडल एवं मुख्यालय स्तर के वरिष्ठ अधिकारी विभिन्न प्रकार के मेल एवं एक्सप्रेस, वंदे भारत, अमृत भारत, मेमू एवं डेमू रेकों का निरीक्षण कर रहे हैं. ताकि किसी भी प्रकार की संरक्षा संबंधी कमी की पहचान कर त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई की जा सके. इस संबंध में समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक ज्योति प्रकाश मिश्रा ने कहा कि “यात्रियों की संरक्षा भारतीय रेल की सर्वोच्च प्राथमिकता है. 15 दिवसीय इस सघन संरक्षा अभियान के माध्यम से कोचिंग स्टॉकों की सूक्ष्म जांच कर संभावित जोखिमों की पहचान एवं उनका त्वरित निराकरण किया जा रहा है. इससे ट्रेन परिचालन और अधिक सुरक्षित, विश्वसनीय तथा संरक्षा मानकों के अनुरूप सुनिश्चित होगा. समस्तीपुर मंडल यह सुनिश्चित कर रहा है कि इस सघन संरक्षा अभियान के माध्यम से ट्रेनों का परिचालन अधिक सुरक्षित, भरोसेमंद एवं यात्रियों के लिए निश्चिंत बनाने वाला हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
