Madhubani News : जेनरल स्टोर में 12 हजार नकद व सामान चोरी

आरएस थाना क्षेत्र के मिथिला दीप हॉल्ट के समीप पूजा कॉर्नर नाम से संचालित एक जेनरल स्टोर में बीती रात शातिरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

By GAJENDRA KUMAR | December 28, 2025 10:06 PM

लखनौर. आरएस थाना क्षेत्र के मिथिला दीप हॉल्ट के समीप पूजा कॉर्नर नाम से संचालित एक जेनरल स्टोर में बीती रात शातिरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने दुकान के गल्ला में रखे 12 हजार नकद समेत करीब आठ से दस हजार रुपये का सामान चुरा लिया. पीड़ित दुकानदार लालबाबू पंजियार ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह रात करीब 9 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे. सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो अंदर का नजारा देख दंग रह गए. दुकान का सामान बिखरा था. गल्ला खुला हुआ था. जिससे चोरी की आशंका हुई. चोर रात में दुकान के रौशनदान को तोड़कर अंदर घुसे और गल्ला से 12 हजार रुपये के अलावा कीमती कॉस्मेटिक सामान, सिगरेट, रजनीगंधा समेत अन्य सामग्री चुरा ले गए. चोरी हुए सामान की कुल कीमत करीब आठ से दस हजार रुपये बताया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पीड़ित दुकानदार ने स्थानीय पुलिस को जानकारी दी. इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाना में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है