Madhubani News : प्रखंड के 12 पंचायत फसल क्षति अनुदान के लिए चयनित
क्षेत्र स्थित 28 पंचायत में से 12 पंचायत को बाढ़ से प्रभावित फसल क्षति अनुदान के लिए राज्य सरकार ने चयन किया है.
बिस्फी. क्षेत्र स्थित 28 पंचायत में से 12 पंचायत को बाढ़ से प्रभावित फसल क्षति अनुदान के लिए राज्य सरकार ने चयन किया है. जिन 12 पंचायत को बाढ़ से प्रभावित फसल क्षति अनुदान के लिए चयन किया गया है, उसमें बिस्फी, बलहा, जगवन पश्चिम व पूर्वी, भैरवा, रथौस, तिसी नरसाम उत्तर व दक्षिण, रघौली, सिगिया पूर्वी व पश्चिम एवं सिंघासो शामिल है. इन पंचायत के किसानों को वाढ़ से प्रभावित फसल झति अनुदान के रूप में प्रति हेक्टेयर असिंचित 8500 रुपये जबकि प्रति हेक्टेयर सिंचित 17000 रुपये एवं प्रति हेक्टेयर बहु वर्षीय 22500 मिलेंगे. इस संबंध में विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले माह में मधुबनी के जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा ने प्रखंड क्षेत्र में खेतों व फसलों का स्थलीय निरीक्षण किया था. निरीक्षोपरांतत डीएम ने प्रखंड में कृषि सहित प्रशासनिक अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ विशेष बैठक कर सीओ संतोष कुमार सिंह, वीएओ कौशल कुमार सिंह को प्रखंड में बाढ़ से प्रभावित फसलों की झति का सर्वे कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिए थे. प्रखंड कृषि समन्वयक मो. जुबेर अहमद ने कहा कि सर्वे रिपोर्ट विभाग को सौंप दी गई है. उसके बाद सरकार ने फसल क्षतिपूर्ति देने का निर्णय लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
