नीतीश कैबिनेट में वैश्य समाज के एकमात्र चेहरा है समीर महासेठ, मंत्री बनाकर तेजस्वी यादव ने जताया है भरोसा

Nitish cabinet list: नीतीश कैबिनेट में समीर महासेठ (Sameer Mahaseth) का मंत्री बनना पहले से तय माना जा रहा था. इस बार के मंत्रिमंडल में वैश्य समाज से एकमात्र चेहरा समीर महासेठ ही हैं. राजद नेता तेजस्वी यादव ने समीर महासेठ को मंत्री पद देकर वैश्य समाज पर अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश की है.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 16, 2022 7:56 PM

नीतीश कुमार की कैबिनेट में इस बार उद्योग मंत्री राजद के कोटे में गई है. इस बार उद्योग मंत्रालय की कमान लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करने वाले पूर्व मंत्री राजकुमार महासेठ के पुत्र समीर महासेठ को बनाया गया है. समीर महासेठ पहली बार साल 2015 में विधायक बने थे. उन्होंने 2015 में लगातार चार बार विधायक रहे भाजपा प्रत्याशी रामदेव महतो को भारी मतों से पराजित किया था. समीर महासेठ स्थानीय क्षेत्र प्राधिकार, मधुबनी से विधान परिषद सदस्य भी चुने जा चुके हैं.

आंकड़ों पर डाले एक नजर…

  • समीर महासेठ धुबनी शहर के गांधी बाजार निवासी हैं.

  • उनकी वर्तमान आयु 60 वर्ष है.

  • समीर महासेठ एम.कॉम. डिग्रीधारी हैं.

  • समीर महासेठ कांग्रेस के टिकट पर सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं.

  • राजद विधायक समीर महासेठ का पटना में भी व्यवसाय है.

  • समीर महासेठ वैश्य समाज से आते हैं.

  • 2020 में VIP प्रत्याशी सुमन महासेठ को किया था पराजित

  • चुनावी हलफनामे के अनुसार दो करोड़ की चल संपत्ति

  • 18 करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति

  • इनके खिलाफ एक भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.

  • मंत्रिमंडल में वैश्य समाज से एकमात्र चेहरा

मंत्रिमंडल में वैश्य समाज से एकमात्र चेहरा

गौरतलब है कि नीतीश कैबिनेट में समीर महासेठ का मंत्री बनना पहले से तय माना जा रहा था. इस बार के मंत्रिमंडल में वैश्य समाज से एकमात्र चेहरा समीर महासेठ ही हैं. राजद नेता तेजस्वी यादव ने समीर महासेठ को मंत्री पद देकर वैश्य समाज पर अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश की है.

Next Article

Exit mobile version